तेहरान/मस्कट। ईरान के विदेश मंत्रालय के अनुसार ओमानी राजधानी मस्कट में शनिवार को “रचनात्मक” माहौल में दोनों पक्षों के बीच “अप्रत्यक्ष” वार्ता संपन्न होने के बाद ईरान और अमेरिका 19 अप्रैल को वार्ता का दूसरा दौर आयोजित करेंगे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और मध्य पूर्व में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच ढाई घंटे की वार्ता तेहरान के परमाणु मुद्दे और प्रतिबंधों में राहत पर केंद्रित थी।
इसमें कहा गया कि दोनों पक्ष अगले सप्ताह वार्ता जारी रखने पर सहमत हुए। इस बीच वार्ता स्थल से निकलते समय, दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने ओमानी विदेश मंत्री की उपस्थिति में कुछ मिनटों के लिए बात की।